अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों कोरोना पॉजिटिव

सदी के महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। इसके बाद उनके चाहने वालों ने उनके लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दीं। ऐसे में अस्पताल की ओर से एक राहत देने वाली खबर आई  है। अस्पताल के कुछ सूत्रों ने बताया कि दोनों बाप-बेटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्षण बेहद मामूली हैं। दोनों में जैसे ही कोरोना के लक्षण दिखे, तभी दोनों ने अपना टेस्ट करा लिया। अमिताभ और अभिषेक बच्चन का एंटीजन टेस्ट हुआ है जिसे तुरंत जानकारी मिल गई कि वो कोरोना संक्रमित हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ही इस वक्त स्थिर बने हुए हैं। दोनों को लेकर कोई घबराने वाली बात नहीं है। दोनों के ही दूसरे टेस्ट भी कराए जा रहे हैं। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों जया तथा ऐश्वर्या बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उनके बंगले को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया जा चुका है।