
पायलटों (Pilots) के फर्जी लाइसेंस (Fake license) जारी करने में घिरी पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। पहले यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों पर रोक लगाई थी और अब अमेरिका ने भी इस पर रोक लगा दी है। अमेरिकी परिवहन विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के सुरक्षा उपायों और पायलटों के संदिग्ध लाइसेंस को लेकर चिंता जताई है।