देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले 8 लाख के पार हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,20,916 हो गई है, जिसमें से 2,83,407 सक्रिय मामले हैं तथा 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 7,862 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,38,461 तक पहुंच गई है तथा 226 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,893 हो चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।