यूपी बोर्ड की कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण शुरू

यूपी बोर्ड (U.P Board) के 27,000 से अधिक मान्यता प्राप्त माध्यमिक कॉलेज है, जिनमें कक्षा 9 व 11 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) का कार्यक्रम शुरु हो गया है। हाईस्कूल व इंटर (High school and Inter) के आधार पर छात्र छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तारीख 5 अगस्त तय की गई है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट चालू है, जोकि अंतिम तारीख 5 अगस्त तक खुली रहेगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) के कॉलेजों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुरू हो रहा है। उनकी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 2022 में होंगी।