पीएनबी में फिर से एक और घोटाला

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बार फिर से घोटाले की खबर सामने आ रही है। पीएनबी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (DHFL) को दिए गए 3,688.58 करोड़ रुपये के ऋण को घोटाला घोषित कर किया है (Fraud of Loan)। यही डीएचएफएल कंपनी पहले से ही येस बैंक घोटाले मेें फंसी हुई है। पीएनबी ने आरबीआई (RBI) को डीएचएफएल के एनपीए खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी जानकारी दे दी है। इसके पहले भी पीएनबी में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया था।