आज सुनील गावस्कर का जन्मदिन

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar’s) का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर (Sunil Manohar Gavaskar) है। प्यार से लोग उन्हें ‘सनी’ के नाम से भी पुकारते हैं। उनके चाचा माधव मंत्री पूर्व भारतीय टेस्ट मैचों के विकेटकीपर थे। सुनील गावस्कर को क्रिकेट के प्रति स्कूली दिनों से ही रूची थी, जहां उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ष 1966 में उन्हें ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूल बॉय क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का नाम भी दिया गया। सुनील ने वजीर सुल्तान कोल्ट्स इलेवन के लिए अपनी प्रथम श्रेणी के करियर की शुरुआत की और फिर बॉम्बे स्क्वायड के साथ तब तक खेलते रहे जब तक कि उन्हें 1970-71 में भारतीय टीम में नहीं चुना गया।मार्च 1971 में सुनील गावस्कर ने पोर्ट-ऑफ-स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रारंभिक टेस्ट क्रिकेट मैच की शुरुआत की और भारत को पहली जीत दिलाने में सहायता की। उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 10,122 रन बनाए हैं। साथ ही साथ में 10,000 रनों तक पहुंचने वाले और 34 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले वे पहले बल्लेबाज हैं। सुनील गावस्कर ने 1983 में 84 मद्रास में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 6वें टेस्ट मैच में बिना आउट हुए अपना पहला टेस्ट स्कोर 236 रन का बनाया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 108 कैच भी पकड़े हैं। सुनील गावस्कर ने 1974 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत की और 108 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,092 रन बनाए। उन्होंने 1985 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में यादगार रहने वाली चार कैचौं के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 22 कैच पकड़े। 1975, 1979, 1983 और 1987 के विश्व कप क्रिकेट में सुनील गावस्कर भारत की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने भारत की 1983 के विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे 19 बार विश्व कप के मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 561 रन बनाकर अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्कोर में 103 रन पर नाबाद रहे थे। सुनील गावस्कर को पद्म भूषण और 1980 में ‘विस्डेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से उन्हें और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलन बॉर्डर को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया था।