येस बैंक घोटाले में 2,400 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने येस बैंक घोटाले (Yes Bank Scam) के मामले में 2,400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है (Seized assets)। इसमें येस बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर की 1,000 करोड़ रुपये और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFCL) के प्रमोटर्स कपिल वधावन और धीरज वधावन की 1,400 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है। ईडी इस मामले में DHFCL की भूमिका की जांच कर रही है, जिसमें 3,700 करोड़ का लेनदेन जांच के दायरे में है। जांच एजेंसियों का आरोप है कि DHFL ने येस बैंक से कर्ज लेने के लिए बैंक के संस्थापक राणा कपूर के परिवार की कंपनियों को 600 करोड़ रुपये रिश्वत में दिए थे।