
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ज्यादातर सितारों ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की। बॉलीवुड कलाकार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) के साथ इन दिनों घर पर ही समय बिता रही हैं। दोनों अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फैन के अंदाज़ में कहती हैं विराट चौका मार ना…। उसी वीडियो के साथ अनुष्का ने लिखा था कि विराट क्रिकेट मैदान को मिस कर रहे होंगे। अब फिर से अनुष्का ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दिखा रही हैं कि विराट पोहा भी नापतोल कर खाते हैं। यह वीडियो अनुष्का ने शूट किया है, जिसमें विराट रसोईघर में रखी एक छोटी सी वजन वाली मशीन पर खाना तोल रहे हैं। उन्होंने वजन वाली मशीन पर पोहा रखा और उसमें से एक-दो दाने तब तक निकालते रहे जब तक कि पोहा 100 ग्राम नहीं हो गया। वीडियो के साथ अनुष्का ने लिखा है कि इस घर में खाना भी नापतोल कर खाया जाता है। वही अनुष्का भी अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहती हैं। उनके प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और फिल्म ‘बुलबुल’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।