
बॉलीवुड (Bollywood) के लिए साल 2020 काफी खराब साबित हो रहा है। पिछले तीन महीनों में ही पांच बड़े कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के बाद, बीते दौर के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप (Famous Actor and Comedian Jagdeep) का कल निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (Syed Ishtiaq Ahmed Jaffrey) था। यूं तो जगदीप जाफरी कई बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा रहे हैं, लेकिन शोले में उनका ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार हमेशा यादगार रहा। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने जगदीप जाफरी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।