पिछले कई दिनों से भाजपा यह आरोप लगा रही है कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग (China funded in Rajiv Gandhi Foundation) की है। इसी मुद्दे पर सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। कल केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry of India) के प्रवक्ता ने इस बारे में एक ट्वीट में कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है (Formed a Committee), जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी। इस कमेटी का संचालन प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर सिमांचल दास करेंगे। यह कमेटी इन फाउंडेशनों की फंडिंग तथा PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच करेगी।