देश में कोरोना पर ताजा जानकारी

देश में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 7,42,417 पर पहुंच गई तथा मरने वालों की संख्या अब 20,642 हो गई है। देश में कोरोना के 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, वहीं अब तक 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या 2 लाख 17 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 224 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 9,250 हो गई है। देश की कुल मौतों और संक्रमितों में से, एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।