
बीते दिन सोमवार को इजरायल (Israel) ने एक नए जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया कि ‘ओफेक16’ टोही उपग्रह को सुबह 4 बजे सेंट्रल इजराइल से अंतरिक्ष में भेजा गया है। ‘ओफेक16’ एक उन्नत क्षमताओं से लैस इलेक्ट्रो ऑप्टिकल टोही उपग्रह है। रक्षा मंत्रालय ने सूचना दी है कि ‘ओफेक16’ के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही उसने डाटा भेजना शुरू कर दिया था और पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने लगा था। उपग्रह का पूर्ण परिचालन शुरू करने से पहले रक्षा मंत्रालय और सरकारी स्वामित्व वाले इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के इंजीनियरों ने इसका प्रशिक्षण किया था। इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैटज़ ने जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण को एक असाधारण उपलब्धि बताया है।