कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हुआ

भारत में जनवरी में कोरोना टेस्ट (Corona Test) एक लैब और कुछ टेस्ट से शुरू हुआ था। आज 7 जुलाई को 1 करोड़ टेस्ट पूरे कर लिए गए हैं। कोरोना मीटर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक पिछले 14 दिनों से प्रतिदिन औसतन 2.15 लाख टेस्ट हो रहे हैं। टेस्ट की बड़ी संख्या होने के बावजूद भी आईसीएमआर के पास इसका कोई ठोस आंकड़ा नहीं है, कि कुल कितने व्यक्तियों के ऊपर यह टेस्ट किए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट कराने वाले व्यक्तियों में से लगभग 70 लाख लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को 1,80,596 सैंपल की जांच के साथ ही देश में कोरोना की कुल जांच की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है। इनमें से 10 लाख से अधिक लोगों का टेस्ट पिछले 5 दिनों में किया गया है। आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जनवरी से लगातार टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने से उपलब्धि हासिल हो सकी है।