
अब भारत में पाकिस्तान की सीमा से टिड्डियों के नए दलों का हमला होने लगा है। वहीं पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ रहा टिड्डियों (Locusts) का नया झुंड मानसूनी हवाओं (Monsoon winds) के साथ लौटने भी लगा है। इससे अब टिड्डियों का यह दल दोगुना हो जाएगा, जो देश में काफी तबाही मचा सकता है। टिड्डियों पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन’ (एफएओ) ने भारत में बढ़ते खतरे को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एफएओ के मुताबिक आगामी चार सप्ताह बहुत घातक होंगे। पिछले 26 सालों में, भारत में पहली बार टिड्डियों का यह दल इतना तेज हुआ है, जो पिछले तीन महीनों से लगातार तबाही मचा रहा है। हालांकि भारत सरकार ने टिड्डियों के उन्मूलन को लेकर कारगर कदम उठाए हैं। इसमें पहली बार ड्रोन और हेलीकॉप्टर जैसे साधनों का प्रयोग किया गया है। वहीं अत्याधुनिक स्प्रेयर टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी शुरू कर दिया गया है। इस समय राजस्थान सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य है। वही अन्य प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार प्रमुख है।