आज धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि

आज रियायंस के जन्मदाता (Founder of Reliance) धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि है (Death Anniversary of Dhirubhai Ambani)। 6 जुलाई 2002 को उनका निधन हो गया था। उनका पूरा नाम था धीरजलाल हीराचंद अंबानी। उनका जन्म 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे चोरवाड़ में एक वैश्य परिवार में हुआ था। हालांकि उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे, लेकिन वे खुद 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाए। सन् 1955 में धीरूभाई मात्र 16 वर्ष की उम्र में पहली बार विदेश गए। वे अपने भाई रमणिकलाल के साथ काम की तलाश के लिए यमन देश के शहर अदन चले गए। वहां उन्होंने पेट्रोल पंप पर एक सहायक के रूप में 300 रुपये महीना तनख्वाह पर नौकरी शुरू की। कुछ समय बाद वे वापिस भारत लौट आए और गिरनार पर्वत की चोटी पर तीर्थयात्रियों को भजिया बेचने का काम शुरू किया। इसके बाद 1960 में धीरूभाई ने अपने एक संबंधी चंपकलाल दमानी के साथ रिलायंस कॉमर्शियल कॉरपोरेशन की स्थापना की। उन्होंने सिर्फ 50,000 रुपये और दो सहायकों के साथ अपना कारोबार शुरू किया था। वहीं, आज उनके बेटे मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।