विश्व में भारत कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6,97,413 हो गया है, जिसमें 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वैश्विक बीमारी (Global Disease) से अब तक 4,24,433 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,53,287 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 5 जुलाई तक कुल 99,69,662 सैंपलों का टेस्ट किया गया। कोरोना के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्राजील है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।