दिल्ली में बच्चे की बाल्टी में डूब जाने से मौत

दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में, एक बच्चे की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई (Death of child in Delhi) । यह घटना मंडावली इलाके की है। एक घर के अंदर 11 महीने का एक मासूम बच्चा बाल्टी में डूब गया (Child drowned in bucket), जिससे उसकी मौत हो गई। जब बच्चे के माता-पिता सो रहे थे, तभी उनका 11 महीने का बेटा रफीक अचानक नींद से उठा। बिना शोर किए वह घुटनों के बल रेंगता हुआ पानी से भरी बाल्टी तक पहुंचा और उसमें गिर गया। थोड़ी देर बाद जब उसकी मां की नींद खुली तो काफी देर खोजने के बाद उसकी नजर बाल्टी पर पड़ी। बाल्टी में रफीक सिर के बल उल्टा गिरा हुआ था। इसके बाद पड़ोसियों की सहायता से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मंडावली पुलिस मामले की जांच कर रही है।