
हर-हर महादेव के जयघोष, मंत्रोच्चारण और घंटियों की गूंज के बीच, श्री अमरनाथ (Shree Amarnath) की पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के पहले दर्शन के लिए सब लोग तैयार हो जाएं। कल 5 जुलाई रविवार से आप सभी बाबा बर्फानी के दर्शन घर पर बैठे ही कर सकेंगे। कल से इस पवित्र गुफा में सुबह-शाम दिव्य आरती शुरू (Divine Aarti starts in the morning and evening) होने जा रही है। इसका पहली बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा। श्रद्धालु घर बैठे पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे। प्रसारण का समय सुबह 6 बजे और शाम 7 बजे दो बार होगा। यह प्रबंध दूरदर्शन ने ‘श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड’ के साथ मिलकर किया है।