कानपुर पुलिस पर हमले में पुलिसकर्मी ही शामिल

कल कानपुर के समीप बिकरु गांव में पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter between Police and Vikas Dubey Gang) में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे तथा 2 हमलावर भी मारे गए थे। इस घटना के बाद से ही आरोपी विकास दुबे गायब हो गया है। खबरों के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने ही विकास दुबे को पहले से ही पुलिस के आने की सूचना दे दी थी (Policemen involved)। इसमें एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड पर शक है। खबर मिलने से विकास ने पुलिस पर हमला करने की योजना पहले से ही बना ली थी। वहीं पुलिस ने विकास को पकड़वाने पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषिस कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।