मुंबई हवाई अड्डे में घोटाला, सीबीआई ने की छापेमारी

सीबीआई ने मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) के संचालन में 705 करोड़ रुपए की अनियमितताओं के संबंध में जीवीके समूह के चेयरमैन वेंकट कृष्ण रेड्डी गणपति (Venkata Krishna Reddy) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही समूह के मुंबई और हैदराबाद (Mumbai and Hyderabad) स्थित कार्यालयों की तलाशी भी ली है। यह मामला मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल), जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत एक संयुक्त उद्यम में 705 करोड रुपए की कथित गड़बड़ी से संबंधित है। एएआई ने 4 अप्रैल 2006 को एमआईएएल के साथ मुंबई हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण, रखरखाव, परिचालन और देखरेख के लिए एक करार किया था।