
सावन आने वाला है, लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा नहीं होगी। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt.) ने कोरोना महामारी की वजह से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है (Ban on Kanwad Yatra)। हरिद्वार के डी.एम. सी. रविशंकर ने बताया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से इस बार कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी कांवड़िये को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिर भी यदि कोई कांवड़िया चोरी-छिपे हरिद्वार आ जाता है, तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया जाएगा, जिसका पूरा खर्च उसी कांवड़िये को उठाना पड़ेगा। बुधवार को इस मुद्दे पर संबंधित राज्यों की पुलिस और प्रशासन की समन्वय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाए।