सुशांत मामलें में संजय लीला भंसाली से हो सकती है पूछताछ!

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में मुंबई पुलिस हर कोणों से जांच रही है। पुलिस उनकी आत्‍महत्‍या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल इस मामले में अभी तक 28 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हाल ही में पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्‍म ‘दिल बेचारा’ की अभिनेत्री संजना सांघी से भी पूछताछ की थी। आपको बता दें कि सुशांत को संजय लीला भंसाली की चार फिल्‍में ऑफर हुई थीं, लेकिन बाद में उन्हें इन फिल्‍मों से हटा दिया गया था। खबर यह आ रही है कि दोनों के बीच अच्‍छे संबंध थे। दोनों चारों फिल्‍मों में काम करनेवाले थे, लेकिन डेट्स की वजह से ऐसा हो नहीं पाया।