पीएम मोदी शामिल होंगे राम मंदिर शिलान्यास समारोह में!

राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह (Foundation Stone Ceremony of Ram Mandir) में शामिल होने के लिए ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास (Nritya Gopal Das) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है (Letter to PM Narendra Modi)। महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अयोध्या आने और राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस पत्र में मोदी जी से शिलान्यास के लिए वक्त देने और इसमें शामिल होने की अपील की गई है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर का शिलान्यास होगा।