जानिए दीपिका रोज क्या पढ़ती हैं?

कोरोना (Corona) के कारण फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। ऐसे समय में फिल्म स्टार (Movie Star) के पास अपनी आगामी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ने के अलावा और कोई काम नहीं है। जब तक फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हो जाती, तब तक सितारों के पास नई स्क्रिप्ट पढ़ने व आगामी स्क्रिप्ट को लेकर तैयारी करने के लिए काफी समय मिल गया है। वहीं अगर बात करें दीपिका पादुकोण की, तो उनका कहना है कि मैं अपनी आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट हर रोज पड़ती हूं। सूत्रों के मुताबिक दीपिका हर दिन निर्देशक शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘अनाम’ की स्क्रिप्ट के कुछ पन्ने पढ़ती हैं। रणवीर सिंह तो हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले काफी तैयारियां करते हैं। लेकिन दीपिका के साथ ऐसा नहीं था। दीपिका को ज्यादा तैयारी करना पसंद नहीं है। दीपिका का कहना है कि वह अपने किरदार के साथ कनेक्शन खोना नहीं चाहती हैं। इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के पहले शुरू हो चुकी थी। अनन्या पांडे ने भी  बताया था कि फिल्म की वर्कशॉप और कई मीटिंग पहले हो चुकी थी और उन्हें निर्देशक शकुन बत्रा और दीपिका के साथ काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला था। सामान्य परिस्थितियां होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म की शूटिंग श्रीलंका से शुरू होने वाली थी। फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। अनन्या का कहना है कि शकुन रिश्तों को खूबसूरती से दिखाते हैं। इस फिल्म का जॉनर बहुत ही अलग है। हालांकि इस फिल्म का एक हिस्सा रिलेशनशिप भी होगा।