4 जुलाई से आम लोगों के लिए खुलेंगे, जामा मस्जिद के दरवाजे

दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद (Jama Masjid) के दरवाजे 4 जुलाई से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। मस्जिद को फिर से खोलने के साथ-साथ नमाजियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश (Guidelines) भी जारी किए जाएंगे। वही रात में पूरे देश में कर्फ्यू लग जाएगा, जिसको देखते हुए आगे भी ईशा व फज़ की नमाज में लोगों की भागीदारी नहीं रखी जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के खतरे को देखते हुए मस्जिद को एहतियातन 11 जून से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।