महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना (Corona) के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने लॉकडाउन और आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को बढ़ाने का संकेत दिया था। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 1.64 लाख मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 7,429 लोगों की मौत हुई है। यहां रविवार को 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसी को देखते हुए उद्धव सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया।

लॉकडाउन के नियम

  • सभी को फेस मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • ई कॉमर्स कंपनियां जरूरी और गैरजरूरी सामान की डिलीवरी कर सकेंगी।
  • रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।
  • सभी कंस्ट्रक्शन के काम हो सकेंगे।
  • सरकारी दफ्तरों में 15% या 15 लोगों (जो भी ज्यादा हो) को काम करने की अनुमति।
  • प्राइवेट दफ्तर 10% या 10 लोगों (जो भी ज्यादा हों) के साथ खुल सकेंगे।