
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून को मौत हो गई थी। उन्हें गए अब 15 दिन हो गए हैं। आज सुशांत का आखिरी कर्म (Last Ritual) कर उनकी याद में एक प्रार्थना सभा (Prayer Meet) का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने फेसबुक पर अपने भाई की प्रार्थना सभा की एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है- एक आखिरी प्यार और सकारात्मकता भरी विदाई मेरे छोटे भाई को। आशा करती हूं कि आप जहां भी रहो खुश रहो। हम आपको हमेशा ही प्यार करेंगे। इस प्रार्थना सभा में सुशांत के पिता, बहन, परिवार के सदस्य के अलावा कई कलाकार और राजनेता भी सुशांत को श्रद्धांजलि देने उनके पटना स्थित घर पहुंचे।