
आज पाकिस्तान के कराची शहर में (Karachi of Pakistan) स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) पर आतंकी हमला हो गया है (Terrorist Attack)। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार आतंकी घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। फिलहाल, चारों आतंकी मारे गए हैं। वहीं, आतंकियों की तरफ से की गई गोलीबारी में पांच नागरिक भी मारे गए हैं। कराची के इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और सभी आतंकियों को मार गिराया गया है। रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और उन्होंने आधुनिक हथियारों के साथ हमला किया।