
रेलवे के कर्मचारियों (Railway Employees) को अब अपना पास संभाल कर रखने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही उनके लिए ई – पास (E-pass) की सुविधा शुरू हो जाएगी। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने प्रायोगिक तौर पर यह सुविधा दक्षिण मध्य रेलवे में शुरू की थी, जिसका प्रयोग सफल रहा है और अब उत्तर रेलवे (Northern Railway) सहित चार जोनल रेलवे में इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लागू होने से यात्रा पास के दुरुपयोग के मामले में भी रोकथाम होगी। यह फैसला रेलवे प्रशासन ने पिछले साल नवंबर में लिया था।