आज पाकिस्तान की टीम गई इंग्लैंड

इंग्लैंड दौरे (Tour of England) से पहले, पाकिस्तान (Pakistan) के 10 में से 6 खिलाड़ियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report Negative) आने के बाद, आज पाकिस्तान की 20 सदस्यीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच अगस्त-सितंबर में कोरोना के बीच दूसरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रंखला खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रंखला से होगी। इसके बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान से 3 टेस्ट और 3 टी-20 खेलने हैं। दोनों के बीच पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे।