अमित शाह ने कहा दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में

आज गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली के लिए एक राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक कोरोना के 5.50 लाख मामले होने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं होगा (No 5.50 lac cases in Delhi)। कोरोना के इतने मामले दिल्ली में नहीं होंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान के कारण राजधानी में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया था। कोई कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। इसे बेकार में तूल दिया जा रहा है। हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं। दिल्ली में कोरोना के टेस्ट चार गुना बढ़ा दिए गए हैं। रोज 16 हजार टेस्ट हो रहे हैं। दिल्ली में 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के हर घर का सर्वेक्षण होगा। बाद में दिल्ली में घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा।