जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने घोषित किए 12वीं के नतीजे

जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू जोन के लिए 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने परिणाम को बोर्ड़ की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर देख सकते हैं। बता दें कि कोविड-19 महामारी की वजह से परिणाम आने में देरी हुई। इस बार सरकारी स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल सरकारी स्कूल के 55.70% छात्र पास हुए थे, जोकि इस साल 17.3% बढ़ने के बाद 73% हो गए हैं। प्राइवेट स्कूल के छात्रों में भी पहले से काफी सुधार आया है। पिछले साल 73.07% छात्र पास हुए थे, जोकि इस साल 11.93% बढ़ने के बाद 83% हो गए हैं। इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 77% रहा है।