
देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन करने की बात कही जाती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद अपने कई भाषणों में इसका जिक्र कर चुके हैं। वहीं राजस्थान में एक शख्स ने सामाजिक दूरी के इस पाठ को महज मजाक में ले लिया। उस शख्स ने अपने बेटे की शादी में 50 से ज्यादा लोगों को न्योता भिजवाया। शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने पर दूल्हे के पिता पर 6,26,600 रुपये का जुर्माना (6,26,600 fine) लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है। शादी में कोरोना से संबंधित नियमों की अनदेखी की गई। इतना ही नहीं, इस वजह से मेहमानों में बड़े स्तर पर कोरोना वायरस फैल गया।