उत्तर प्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं के टॉपर को देगी ईनाम

आज उत्तर-प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं (10th and 12th) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। वहीं उत्तर-प्रदेश सरकार की ओर से ऐलान हुआ है कि जिन छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया है उनको एक लाख रुपए और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा। इसका ऐलान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परिणाम घोषित करते समय किया। वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ऐलान किया है कि राज्य में जो भी बोर्ड टॉपर हैं, उनके घर तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बागपत की रिया जैन (Riya Jain) और 12वीं की परीक्षा में बागपत के ही अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने प्रदेश में टॉप किया है।