![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/4-21-696x497.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कार्रवाई कर सकता है। दरअसल हफीज का कोरोना टेस्ट हुआ था, जो एक बार पॉजिटिव आया था। जब उन्होंने फिर से टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इसके बाद फिर से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है और एक बार फिर वह पॉजिटिव पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन पर एकांतवास (क्वारंटाइन) के प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है। मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इस प्रोटोकॉल को तोड़ दिया।