जुलाई के अंत तक कोरोना कम होने की संभावना : गुलेरिया

देश की राजधानी सहित पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर संदीप गुलेरिया (Dr Sandeep Guleria) का कहना है, कि जुलाई के अंत तक या फिर अगस्त के शुरूआत तक कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण कमजोर पड़ सकता है, जिससे मामलों में धीरे-धीरे कमी आने आने की संभावना है। उन्होंने अपील की है, कि भारत की तुलना इटली व स्पेन जैसे देशों से न की जाए। गुलेरिया का कहना है कि देश में 70 से 80 फीसद मामले कंटेनमेंट जोन में आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की रोकथाम के लिए आक्रामक तरीके से अभियान चलाने की जरूरत है।