
देश के अलग-अलग राज्यों में टिड्डी दल का आतंक जारी है। टिड्डी दल किसानों की फसलों व वनस्पति को चट करता हुआ हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव होते हुए फरीदाबाद जिले में प्रवेश कर गया है। ऐसे में देश की राजधानी भी हाईअलर्ट पर आ गई है। कल शाम को टिड्डी दल जैसे ही गुड़गांव में पहुंचा तो लोग घरों के खिड़की दरवाजे बंद करते हुए इधर-उधर भागन लगे। गुड़गांव और फरीदाबाद (Gurgaon and Faridabad) में टिड्डी दल पहुंचने पर दिल्ली सरकार के लिए समस्या खड़ी हो गई है। हरियाणा के दूसरे जिलों में भी टिड्डी दल के लिए अलर्ट जारी किया गया है।