राहुल ने कोरोना पर पीएम मोदी से मांगा जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कोरोना के मुद्दे पर सवाल खड़ा किया है (Put a question on Corona)। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने महामारी के सामने आत्मसमर्पण  कर दिया है और इससे निपटने से इंकार कर दिया है।’ राहुल ने यह सब मोदी के बयान के बाद कहा है। शुक्रवार को इससे पहले मोदी ने  ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ के उदघाटन में कहा था कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी। किसी को नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी। इसकी दवाई हमें पता है। ये है दो गज की दूरी, मुंह ढकना, मास्क या गमछे का इस्तेमाल करना। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे।’