
यूपी बोर्ड (U.P Board) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट (High school and intermediate) की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12:00 बजे घोषित होगा। लोक भवन के मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता में यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। इस परीक्षा में लगभग 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे, किंतु इनमें से 4,80,591 ने परीक्षा छोड़ दी थी, इसलिए 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही परिणाम घोषित होगा। यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सभी जरूरी उपायों के साथ, करीब 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कराकर यह परिणाम तैयार किया है, जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन वेबसाइट पर देख सकेंगे। हाई स्कूल में करीब 30,24,632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएं हैं। वहीं इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं हैं। बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। इसके बाद मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया था। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा था। इसी बीच 5 मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में, 12 मई को ऑरेंज जोन के जिलों में और 19 मई को रेड जोन के 19 जिलों में दोबारा मूल्यांकन किया गया था।