
श्री रामजन्मभूमि (Shree Ramjanmabhoomi) न्यास कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों की सफाई (Cleaning stones) की रफ्तार तेज हो गई है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण को लेकर तकनीकी रूप से लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है, जिसके बाद अब दिल्ली की निर्माण कंपनी केएलए को कार्यशाला में रखे पत्थरों की सफाई का काम दिया गया है। काम को तेजी से करने के लिए कंपनी ने अपनी श्रम शक्ति को बढ़ाना शुरू कर दिया है। मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों को साफ करने के लिए तरह-तरह के रसायनों का प्रयोग किया जा रहा है। इसमें कई तरह के रिमूवर प्रयोग में लाए जा रहे हैं। स्टेन, एल्बो सीमेंट, डस्ट रिमूवर और पेंट रिमूवर जैसे रसायन प्रयोग किए जा रहे हैं। केएलए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय जेडीया ने बताया कि पहले पत्थरों को पानी से ही साफ किया जा रहा है, लेकिन यदि पत्थर पर जमी काई साफ नहीं होती है, तब केमिकल का प्रयोग किया जाता है।