
आज एक बार फिर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं (Central Board of Secondary Education) के मामले में, उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में सुनवाई हुई। अदालत ने सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा रद्द करने और असेसमेंट प्रक्रिया की योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड स्थगित परीक्षाओं के लिए छात्रों के परिणाम, पहले से आयोजित हो चुकी परीक्षाओं और आंतरिक असेसमेंट के आधार पर जारी करेगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई ने कहा है कि जिन छात्रों ने केवल 3 विषयों की परीक्षाएं दी हैं, उनमें से जिन दो विषयों में उनका सर्वश्रेष्छ प्रदर्शन होगा, उसमें प्राप्त किए गए अंकों का औसत, उन विषयों में दिया जाएगा जिनकी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। कक्षा 12वीं के ऐसे बहुत कम छात्र हैं, जो मुख्य रूप से दिल्ली से, केवल 1 या 2 विषयों की परीक्षा में शामिल हुए हैं।