
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने (Increase in Corona) से भारतीय रेलवे ने अपनी सभी नियमित रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है (All regular trains cancelled)। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है, ‘1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच सभी नियमित रेलगाड़ियों में बुक की गई टिकटें रद्द की गई हैं। यात्रियों को बुकिंग राशि लौटा दी जाएगी।’ इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी गाड़ियों को रद्द किया था। सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री गाड़ियों के साथ उपनगरीय गाडियां भी 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। सभी स्पेशल गाड़ियां चलती रहेंगी। 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रहीं 12 जोड़ी तथा 1 जून से चल रहीं 100 जोड़ी गाड़ियां चलती रहेंगी। रद्द की गई गाड़ियों के टिकट का पूरा पैसा रिफंड होगा (Refund of money)। रेलवे के मुताबिक यात्रियों को रेलवे काउंटर पर अपना पुराना टिकट दिखाना होगा, वहीं से नगद में रिफंड मिल जाएगा। इंटरनेट टिकट वालों के खाते में सीधा पैसा डाल दिया जाएगा। यात्री रद्द टिकट का रिफंड अपनी यात्रा की तारीख के बाद से 6 महीने तक ले सकते हैं।