
आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर अब अक्टूबर से पहले स्कूलों का खुलना मुश्किल है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने के बाद इसके संकेत दिए हैं। ऐसे में मंत्रालय ने ऑनलाइन पढ़ाई को और तेज किया है। उन्होंने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षा (Online Class) लगाने का आदेश दिया है और छात्रों को उससे से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ स्कूलों के लिए प्रस्तावित 12 नए टीवी चैनलों को शुरू करने की योजना पर भी जोरों से काम किया जा रहा है। पहले स्कूल खोलने की अवधि अगस्त थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। मंत्रालय ने हाल ही में यूजीसी को भी परीक्षाओं और नए शैक्षणिक सत्र को लेकर जारी गाइडलाइन के नए सिरे से समीक्षा करने को कहा है। इसी बीच मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय विद्यालयों मे ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है, जिसमें छात्रों को प्रत्येक दिन दो से तीन घंटे पढ़ाया जा रहा है। लेकिन इन दो-तीन घंटों में अभी सारे विषय नहीं पढ़ाए जा रहे हैं, बल्कि इन्हें 3 से 4 दिन ही पढ़ाया जा रहा है। इस व्यवस्था के लिए छात्रों की उपस्थिति भी अति आवश्यक है।