
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस और सेना की संयुक्त टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। एक विशेष सूचना के आधार पर, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नर्बल क्षेत्र से, 5 आतंकवादी सहयोगियों को तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में की गई है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 28 लाइव राउंड एके 47, एक मैगजीन एके 47 और साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर शामिल हैं। आतंकवादियों केे ये सहयोगी पिछले कुछ महीने से इलाके में छुपे हुए थे।