
अब महाराष्ट्र में भी पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की दवा (Patanjali Corona Virus Medicine) ‘कोरोनिल’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है (Ban on Coronil in Maharashtra)। महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है, इसलिए महाराष्ट्र में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इससे पहले राजस्थान सरकार ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। देशमुख ने आज कहा, ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर यह पता लगाएगा कि ‘कोरोनिल’ का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था या नहीं। हम बाबा रामदेव को चेतावनी देते हैं कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नकली दवाओं की बिक्री की अनुमति नहीं देगी।’ भारत सरकार के केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव के दावों पर सवाल खड़े किए थे। कोरोनिल के विज्ञापन पर रोक लगाया दी गई है और इसकी जांच की बात कही गई है। पतंजलि से दवा के बारे में जानकारी मांगी गई। हालांकि पतंजलि का दावा है कि उसने आयुष मंत्रालय को मांगी गई सारी जानकारी भेज दी है। बाबा रामदेव ने भी कोरोनिल के बिल्कुल सही होने का दावा किया है।