
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने आज सुबह असम बोर्ड की कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने सुबह 9 बजे परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी वे अपना परिणाम इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और यहीं से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। छात्र कितने नंबर से पास हुए हैं, वह भी देख सकते हैं। छात्रों को लॉकडाउन हटने के बाद अपनी ओरिजिनल मार्कशीट मिल जाएगी। परिषद के अनुसार, एचएस मार्क शीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई जाएगी और छात्र अपने संबंधित स्कूलों से इसे ले सकते हैं।