भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में जीता क्रिकेट विश्वकप

आज ही के दिन यानी 25 जून 1983 को कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) को फाइनल में हराकर क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) जीता था। तीसरे विश्वकप के तहत, 9 से 25 जून 1983 तक इंग्लैंड में प्रूडेंशियल कप का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत सहित कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था। वेस्टइंडीज पर भारत ने फाइनल में 43 रनों से हैरतअंगेज जीत दर्ज कर, पहली बार विश्वकप पर कब्जा जमाया था। पूरी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाते हुए विश्व चैम्पियन (World Champion) बनकर दिखाया था।