पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से आगे

देश में पिछले 18 दिनों से, तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी ने, ग्राहकों को ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बुधवार को तेल कंपनियों ने डीजल की खुदरा कीमतों में 48 पैसे की वृद्धि की तो दिल्ली में इसकी कीमत 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई, जो पेट्रोल (Petrol) की खुदरा कीमत से 12 पैसे प्रति लीटर ज्यादा है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है। देश के दूसरे हिस्सों जैसे मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल व डीजल (Diesel) के दामों के बीच अभी भी 5 से 8 रुपये प्रति लीटर का अंतर है, जबकि 6-7 साल पहले यह अंतर 34 रुपये का था। दिल्ली में डीजल महंगा होने के पीछे मुख्य कारण यह है कि 15 मई 2020 को दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट दर को 16.75 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया था। वैसे दिल्ली सरकार के इस बड़े फैसले से कुछ हफ्ते पहले ही केंद्र सरकार ने डीजल पर ₹13 प्रति लीटर का अतिरिक्त विशेष उत्पाद शुल्क लगाया था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह (Sanjeev Singh) के अनुसार दिल्ली में वैट लगाने की वजह से खुदरा कीमत में 7.10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी पड़ी है। पिछले 18 दिनों में देश में पेट्रोल की कीमत में 8.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 10.49 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।