पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने कराई नाक की सर्जरी

पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने हाल ही में अपनी नाक की सर्जरी (Nose Surgery) करवाई है। मिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने पति के साथ अक्सर पोस्ट डालती रहती हैं। अब मिया ने और खूबसूरत देखने के लिए नाक की सर्जरी करवाई है। उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी नाक पर प्लास्टर दिखाई दे रहा है (Shared photo of Plaster on Nose)। मिया ने इस सर्जरी के दौरान हुआ अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने अपने डॉक्टर दीपक दुगर को सर्जरी के लिए धन्यवाद किया है।