
राजस्थान सरकार (RajasthanGovt.) ने बाबा रामदेव के ‘कोरोनिल’ के सफल होने के दावे को सिरे से नकार दिया है (Rejected Baba Ramdev ‘Coronil’ success)। राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) ने कहा कि आयुष मंत्रालय के नियमों के अनुसार, बाबा रामदेव को कोरोना की आयुर्वेद दवा के ट्रायल के लिए आईसीएमआर और राजस्थान सरकार से अनुमति लेनी चाहिए थी। यह क्लीनिकल ट्रायल जयपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (NIMS) में किया गया था। बिना किसी मापदंड के यह ट्रायल किया गया, जो कि गलत है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारे एक डॉक्टर ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि किसी तरह की कोई दवा की ट्रायल के लिए हमसे इजाजत नहीं ली गई।